सिरसा: नशीली गोलियां मिलने पर मुन्नावाली में मेडिकल स्टोर सील

मुन्नावाली में मेडिकल स्टोर को सील करती टीम।

सिरसा, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police व ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के गांव मुन्नावाली में नशीली गोलियां मिलने पर एक मेडिकल स्टोर को सील किया है। सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि Police को गुप्त सूचना मिली कि गांव मुन्नावाली में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेची जा रही है। Police ने ड्रग विभाग के औषधि नियंत्रक सुनील कुमार के साथ मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। जांच के दौरान मेडिकल से नशीली गोलियां व सिरींज बरामद हुई, जिस पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देते हुए मेडिकल को सील कर दिया है।

इसके अलावा Police ने मंडी डबवाली क्षेत्र से कार सवार दो व्यक्तियों को 19 हजार 500 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियोंं सहित Arrested किया है। Arrested गए आरोपियों की पहचान विकास व अमनदीप निवासी ओढ़ा, सिरसा के रूप में हुई है। सीआईए प्रभारी डबवाली राजपाल ने बताया कि Police टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकास व अमनदीप नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की कालाबाजारी करते हैं और आज भी भारी मात्रा में गोलियां लेकर अपनी कार में आ रहे हैं। Police ने नाकाबंदी कर दोनों को कार सहित काबू कर लिया। कार की तलाशी ली तो 19 हजार 500 गोलियां बरामद हुई जो कि नशे में प्रयुक्त होती है।

सीआईए प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए व्यक्ति काफी समय पहले वन लाइफ मेडिकल व राम मेडिकल हाल औढां के संचालक थे जिनके मेडिकल पर ड्रग विभाग व डबवाली Police की कार्रवाई के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर अलग-अलग समय पर मेडिकल हाल को सील किया गया था। अब दोनों ने मिलकर औढां में नया मेडिकल खोल रखा है। Police प्रशासन की सख्ती को देखते हुए मेडिकल स्टोर को बंद कर दोनों कार में घूम-घूम कर गोलियां बेचने का काम कर रहे थे और वे फर्जी बिल बनवाकर व कार्टून पर स्पेयर पाट्र्स लिखवाकर ओढ़ा में तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Related posts:

CRIMEsofindia.com/girl-accused-of-embezzling-two-crore-rupees-by-luring-her-into-love-trap/"class="relpost-block-single" >

प्रेम जाल में फंसाकर युवती पर दो करोड़ रूपये हड़पने का आरोप

सुलतानपुर में घायल युवक की संदिग्ध मौत ,परिजनाें ने लगाया Murder का आरोप

घर का ताला तोड़ लाइसेंसी बन्दूक सहित लाखों की चोरी

Leave a Comment

Read Next