
–आरोपित की कार सीज, पैंतीस हजार की नगदी व कई मोबाइल बरामद
हमीरपुर, 21 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में अवैध खनन और परिवहन के नेटवर्क से जुड़े चौबीस लोकेटरों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद Police एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को Police ने छापेमारी कर फरार लोकेटरों में एक आरोपित को Arrested कर लिया है। उसके कब्जे से पैंतीस हजार से अधिक रुपये व मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया गया है। लोकेटर की एक लग्जरी कार भी सीज कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों जिलाधिकारी घनश्याम मीना के आदेश पर एआरटीओ, खनिज अधिकारी व Police ने संयुक्त रूप से हाइवे में जांच कर अवैध खनन, परिवहन व ओवरलोडिंग से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। खान निरीक्षक उमाकांत ने डीएम के निर्देश पर सदर कोतवाली में चौबीस लोकेटरों के खिलाफ नामजद Trial दर्ज कराया था। दस वाहनों पर भी Trial लिखा गया था। Police ने लोकेटर मातादीन को Arrested कर जेल भेज दिया था। लोकेटरों के वाट्सअप ग्रुप में जुड़े दो सौ से अधिक अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज कराकर जांच करने के आदेश दिए गए हैं। लोकेशनबाज अधिकारियों की लाइव लोकेशन देकर वाहनों की निकासी कराते थे।
शुक्रवार को सदर कोतवाली Police ने फरार एक लोकेशनबाज को Arrested कर लिया है। कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया कि लोकेशनबाजों की Arrested ी के लिए टीमें लगाई गई है। आज कुरारा-हमीरपुर मार्ग पर रोहाइन नाला के पास मेरापुर हमीरपुर निवासी बदलू निषाद को Arrested किया गया है। उसकी स्कार्पियों सीज कर दी गई है। कब्जे से पैंतीस हजार सौ रुपये, तीन मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद किया गया है। बता दें कि एफआईआर दर्ज होने के बाद लोकेशनबाज भूमिगत हो गए है। जिनकी धरपकड़ के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
—————
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

