
मीरजापुर, 1 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में मीरजापुर जिले की चुनार Police ने सोमवार को एक आराेपित को Arrested किया है। उसने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवाताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।
थाना प्रभारी चुनार विजय शंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आराेपित का नाम सचिवालय बगहा निवासी बसंत लाल का पुत्र विनीत बौद्ध है। उसने 30 नवंबर को फेसबुक पर देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसके खिलाफ स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी कि उसकी इस पोस्ट से हिंदू धर्म के लोग काफी आहत हुए हैं। Police उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके बाद Police ने उसी दिन Trial दर्ज किया और सोमवार सुबह आरोपित को Arrested कर आगे की कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली किसी भी टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी।———–
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

