
जौनपुर ,27 नवंबर (Crimes Of India) । यूपी के जौनपुर स्थित मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के अरुआंवा बाजार के पास बुधवार की देर रात एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। देवरिया गांव निवासी धीरज यादव (23) पुत्र समर बहादुर यादव उर्फ गुरु प्रसाद पर बदमाशों ने अचानक Firing कर दिया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और Police मौके पर पहुंची। लहूलुहान हालत में धीरज को तत्काल मछलीशहर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला Hospital रेफर कर दिया गया। बाद में धीरज को वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर उपचार के लिय बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया है।Police ने घटनास्थल से एक असलहा बरामद किया है। ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित और आरोपित पक्ष के बीच पहले भी विवाद हो चुका है।
इस मामले में गुरुवार को जानकारी देते हुए अपर Police अधीक्षक ग्रामीण एसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि मछलीशहर थाना अंतर्गत बुधवार की रात्रि में मुजार गांव मेंमें धीरज नामक युवक की राजा पासी और कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना पर तत्काल थाना Police द्वारा घायल को इलाज हेतु जिला Hospital जौनपुर लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बी.एच.यू.वाराणसी रेफर कर दिया गया है, परिवार जनों की तहरीर पर राजा पासी तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध Murder के प्रयास की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।Police अधीक्षक के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु 03 टीमों का गठन किया गया, टीमों के संयुक्त प्रयास से 3 अभियुक्तों को Arrested किया गया है। तथा घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर को निर्देशित किया गया कि सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करें।
(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

