लापता किशोर की ईंट से सिर से कूचकर हत्या, जंगल में मिला शव

फाइल फोटो

गाजियाबाद, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में गाजियाबाद जिले के थाना मोदीनगर क्षेत्र में बुधवार को लापता किशोर का शव जंगल में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। किशोर की ईंट से सिर कूंचकर Murder की गई है। Police ने शव को Post Mortem भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

सहायक Police आयुक्त मोदीनगर अमित सक्सेना ने बुधवार को बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र स्थित गांव कनकपुर मे नरेश कुमार अपनी पत्नी अनीता, पुत्र दीपांशु और हिमांशु के साथ रहते हैं। उनका 15 साल का बेटा हिमांशु एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता था। दो दिन पहले किशोर अचानक लापता हो गया था।

परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई और किशोर की तलाश अपनी रिश्तेदारी में शुरू कर दी। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बहन के देवर पर शक जाहिर किया और उसके गांव पहुंचे। इसके बाद युवक को पकड़कर Police के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपित ने बताया की हिमांशु की ईंट से कूचकर उसने Murder की और शव को मुकीमपुर गांव के जंगल में और कपड़े दो किलोमीटर दूर फेंके थे।

उन्होंने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर Police ने गांव मुकीमपुर के जंगल से किशोर की नग्न अवस्था में शव बरामद कर लिया है। किशोर की Murder के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एसीपी का कहना है एक आरोपित को Arrested किया गया है। Murder क्यों और किन कारणों से की गई है इसका खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।——————-

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next