जेल के बाथरूम में मिला मोबाइल फोन

d4a72b2b3980aa63c0b62c1c92e03b22_32709449.jpg

जयपुर, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । जेल प्रशासन के औचक निरीक्षण के बाद भी जेल परिसर में मोबाइल फोन मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। जेल प्रशासन जेल परिसर में आने वाले मोबाइल फोन नशीली वस्तुओं की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन सलाखों के पीछे बैठे शातिर बंदी कोई ना कोई जुगाड़ लगाकर जेल प्रशासन के हर संभव कोशिशों पर पानी फेर रहा है। शुक्रवार को भी घाटगेट स्थित सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण के दौरान बाथरुम में छिपाकर रखा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी लालकोठी थाना Police को दी। Police ने मोबाइल जब्त कर सिम नंबर के आधार पर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी मुनेश गुर्जर (37) वार्ड नंबर -7 में औचक निरीक्षण पर गया था। सर्च के दौरान वार्ड के अंदर बाथरुम से एक मोबाइल फोन मिला। जेल प्रशासन ने मोबाइल फोन जब्त कर लालकोठी थाने के सुपुर्द कर दिया। Police ने अज्ञात बंदी के खिलाफ प्रिजनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next