मोबाइल शॉप चाेरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार व चार फरार

Police  की गिरफ्त में शातिर चोरों का छायाचित्र

कानपुर, 04 नवंबर (Crimes Of India) । कमिश्नरेट की बिठूर Police ने मंगलवार को मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को Arrested किया है। आराेपिताें के पास से चाेरी के माेबाइल व नकद बरामद हुआ है। वहीं घटना में शामिल चार शातिर अभी भी Police की गिरफ्त से बाहर हैं।

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बीते बुधवार को बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में रहने वाले अंकित दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान से कई कीमती मोबाइल फोन, उपकरण और नकदी समेत 40 हजार रुपये की चोरी हुई है।

Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से ब्लू वर्ल्ड तिराहे से नौबस्ता निवासी सरगना गोपाल उर्फ टक्कल, हमीरपुर निवासी हरिश्चंद्र वर्मा और शिवम वर्मा को Arrested किया है।

चोरों के पास से Police ने पांच मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस, 1600 रूपए नकद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। आगे उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित गोपाल उर्फ टक्कल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह में शामिल चार अन्य शातिरों को जल्द से जल्द Arrested किया जाएगा।

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Related posts:

CRIMEsofindia.com/painful-death-of-a-worker-in-a-stone-mine-unabated-mining-is-becoming-deadly/"class="relpost-block-single" >

पत्थर खदान में श्रमिक की दर्दनाक मौत, बेरोकटोक खनन हो रहा जानलेवा

विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए Cyber Fraud के शिकार

लापता अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला, Murder की आशंका

Leave a Comment

Read Next