
मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (Crimes Of India) ।जिले की थाना क्राइम सेल ने शुक्रवार को भोले-भाले लोगों के म्यूच्यूअल फंड, बैंक खाते खुलवाकर, साइबर धोखाधड़ी कर पैसा मंगवाकर एटीएम से निकालने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक साइबर ठग को Arrested किया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से Cyber Fraud में प्रयुक्त दो मोबइल फोन, दो अदद एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपित को देर शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उस जिला करागर भेज दिया गया।
थाना Cyber Crime प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे थाना मझोला क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर नया मुरादाबाद के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली। Police ने घेराबंदी कर उसे Arrested कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम बरेठा खिजरपुर निवासी जाहिद हुसैन के रुप में हुई।
अभियुक्त जाहिद हुसैन ने पूछने पर बताया कि ओरंगजेब पुत्र इश्तेकार निवासी मंसूरपुरी माफी थाना असमौली सम्भल हाल निवासी ख्वाजा कालोनी पाकबड़ा मुरादाबाद में रहता है। ओरंगजेब करीब एक वर्ष पहले मुझे अपने साथ दुबई लेकर गया था। वहां पर उसने मुझे उवैस निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद से मिलवाया। उवैस ने ही हमे Cyber Fraud का काम सिखाया तब से मैं और ओरंगजेब मिलकर म्यूल खातों में Cyber Fraud का पैसा डलवाते हैं तथा उस पैसे को एटीएम से निकालकर आपस में बांट लेते हैं। हम करीब 01 वर्ष से यह काम कर रहे हैं। जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम से हैं, दूसरों के नाम से म्यूल खाते खुलवाते है। बरामद सिम भी फर्जी तरीके से लिए गए है। वही, जो मोबाइल बरामद हुए हैं, इनको Cyber Fraud में इस्तेमाल करते है।
प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को Arrested कर जेल भेज दिया गया है। साथ अन्य अभियुक्तों की Arrested ी के लिए Police टीम लगाई गई हैं।——
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

