दो नशा तस्करों से 1 किलो से अधिक चरस बरामद, गिरफ्तार

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी।

धर्मशाला, 04 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दो लोगों को एक किलो से अधिक चरस बरामद की है। दोनों आरोपियों को Arrested कर आगामी कार्यवाही की है।

जानकारी में मुताबिक जिला कांगड़ा के नगरोटा बगवां Police थाना विशेष टीम द्वारा गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मनाली से पठानकोट रूट पर आ रही न्यू प्रेम बस में सवार हरीश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र स्व गुरदास राम निवासी गांव छतरोली डाकघर जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा उम्र 45 सल व रोकी पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गांव चकधरावखान डाकघर चनग्रां वार्ड नम्बर 4 तहसील व जिला कठुआ जम्मू-कश्मीर उम्र 34 साल के कब्जे से एक किलो 06 ग्राम चरस की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त दोनों आरोपियों को मौके पर ही Arrested कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध Police थाना नगरोटा बगवां में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।

एसपी कांगड़ा अशोक बर्तन ने बताया कि उक्त आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर Police की निगरानी में थे। उक्त आरोपी मनाली से पठानकोट रूट पर आ रही न्यू प्रेम बस में सवार होकर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर आ रहे थे तो उस समय जिला कांगड़ा Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नियमानुसार त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए नगरोटा बगवां के पास सुनेहड़ पुल के पीछे इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 1 किलो 06 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-registered-against-14-sureties-who-provided-bail-to-professional-criminals-in-chitrakootdham-division/"class="relpost-block-single" >

चित्रकूटधाम मंडल में पेशेवर अपराधियों की जमानत कराने वाले 14 जमानतदारों पर केस दर्ज

बाहरी जनपद से आई Police ने Historysheeter अल्तमश सहित एक अन्य संदिग्ध को उठाया

ट्रैक्टर चोरी की घटना में वांछित 25,000 रुपये का इनामी बदमाश Arrested

Leave a Comment

Read Next