मां ने मासूम बेटे को चूल्हे में जलाया फिर लगा ली फांसी, दोनों की मौत

इमेज

सोनभद्र, 13 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के बभनी थाना क्षेत्र में एक मां ने रात में सोते समय अपने दस माह के बेटे को चूल्हे की आग में डाल कर जला दिया फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गई जिससे दोनों की मृत्यु हो गई। गुरूवार की सुबह परिजनाें काे घटना की जानकारी हुई ताे Police को सूचना दी।

आसनडीह ग्राम पंचायत के जोबेदह गांव में पतिराज की 28 वर्षीय पत्नी राजपति कल शाम को अपने मायके से ससुराल आई थी। रात्रि में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। रात्रि में पत्नी राजपति भी अपने 10 माह के बेटे को लेकर कमरे में सोने चली गई जबकी बड़ा बेटा अपने मामा के साथ सोने चला गया था। सभी लोगों के सोने के बाद राजपति अपने छोटे बेटे को जलते चूल्हे में डालकर जला दिया और खुद घर के अंदर बड़ेर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

गुरूवार की सुबह जब परिजन सो कर उठे तो घटना देखकर स्तब्ध रह गए। 28 वर्षीय राजपति का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था जबकि दस वर्षीय बालक का शव चूल्हे में पड़ा था। परिजनों ने घटना की जानकारी Police को दी। मौके पर पहुंची Police टीम ने दोनों शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है।

बभनी थाना के प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। परिजनों व ग्रामीणों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-filed-against-hospital-staff-in-case-of-death-of-elderly-person/"class="relpost-block-single" >

बुजुर्ग की मौत का मामला : Hospital के स्टाफ के खिलाफ Trial दर्ज

Cyber Fraud के दो आरोपित पकड़े

होमगार्ड का प्लाटून कमाण्डर होमगार्ड चार हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

Leave a Comment

Read Next