



शिवसागर (असम), 18 सितंबर (Crimes Of India) । शिवसागर जिले के ओएनजीसी कॉलोनी के समीप मां-बेटी द्वारा आग लगाकर आत्मMurder किए जाने का मामला सामने आया है। Police सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले के ओएनजीसी कॉलोनी के समीप आज सुबह घर के भीतर आग लगाकर मां-बेटी द्वारा आत्मMurder किए जाने का घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police की टीम ने मृत महिला और उसकी बेटी उपासना बरगोहाई का शव अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए Hospital भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि मृत महिला की बेटी के पति विद्युत नाथ द्वारा किए जा रहे अत्याचार की वजह से मां-बेटी ने आत्मMurder की है।
टेट अध्यापिका उपासना बरगोहाई की शादी हाफलूटिंग निवासी विद्युत नाथ के साथ हुई थी। बीते वर्ष के 30 मई को अपने पति के साथ अनबन होने के बाद छत से छलांम लगाकर उपासना ने आत्मMurder करने की कोशिश की थी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
उसके बाद से ही उपासना अपनी मां रूपा बरगोहाई के घर में रह रही थी। शवों के पास से Police ने Suicide Note बरामद किया है। उपासना डिमौ के नीताई पोखरी सूमनी मिली पथार एलपी स्कूल की अध्यापिका थी, जबकि उसका पति विद्युत नाथ जमीर अरजान कछारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक है । Police इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मां बेटी की मौत की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है ।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

