बेटे के प्राण घातक हमले से मां की मौत, बहन घायल

बेटे के प्राण घातक हमले से मां की मौत, बहन घायल

हरदोई, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हरदाेई जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भोला पुरवा में एक बेटे ने अपनी ही मां और बहन पर हसिए से हमला कर दिया। घटना में मां रामरती (70) की जिला Hospital में इलाज के दौरान शनिवार शाम मौत हो गई। जबकि बहन संगीता (40) का गंभीर हालत में इलाज जारी है।

क्षेत्राधिकारी हरियावा अजीत सिंह ने बताया कि अमित पुत्र रामरतन ने किसी आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार की रात को पहले मारपीट की और फिर धारदार हसिए से मां और बहन पर हमला कर दिया। इस हमले में दाेनाें गंभीर रूप से घायल हाे गईं। सूचना मिलते ही थाना Police मौके पर पहुंची और घायलों को Hospital भिजवाया, जहां मां की माैत हाे गई।

घटना काे लेकर पूछताछ में पता चला है कि आराेपित बेटा अमित पिछले कुछ समय से मानसिक अवसाद से ग्रसित चल रहा है, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह बीमारी हालत में इस तरह की घटना भी कर सकता है। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है और अग्रिम कार्यवाही कर रही है।———–

(Crimes Of India) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Leave a Comment

Read Next