सास ने बहू और पोते पर लगाया जानलेवा हमला का आरोप, न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 09 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के सदर कोतवाली क्षेत्र के रेती स्ट्रीट निवासी बुजुर्ग ने न्यायालय में वाद दायर कर अपनी बहू और पोते पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था। मामले में कोर्ट ने थाना सदर कोतवाली Police को Trial दर्ज करने के आदेश दिए थे। रविवार को Police ने आरोपित बहू और पोते पर केस दर्ज कर लिया था।

रेती स्ट्रीट निवासी अनीता रस्तोगी (68 वर्ष) ने बताया कि बीती 9 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे वह घर में सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी। आरोप लगाया कि इसी दौरान बहू पल्लवी रस्तोगी व पोते ओम रस्तोगी ने जान से मारनेकी नीयत से पीछे से धक्का दे दिया। पीड़िता के पति प्रदीप कुमार रस्तोगी और छोटे बेटे राज रस्तोगी उन्हें जिला Hospital ले गए जहां उनका उपचार हुआ।

सदर कोतवाली सर्किल की क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रविवार को आरोपित बहू पल्लवी और उसके बेटे ओम के खिलाफ धमकी देने और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है । विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/case-filed-against-operator-and-manager-for-hosting-foreign-tourists-in-hotel-without-permission/"class="relpost-block-single" >

विदेशी पर्यटकों को बिना अनुमति होटल में ठहराने पर संचालक और मैनेजर के खिलाफ Trial दर्ज

शिमला : हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आने से दुकानदार की मौत

भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाची की Murder , गांव में दहशत

Leave a Comment

Read Next