सास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, विवाह में ले गया था देवर

मृतका की फाइल फोटो

बहू ने देवर पर लगाया Murder का आरोप

हमीरपुर, 28 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की बहू ने देवर पर Murder का आरोप लगाया है। Police ने शुक्रवार को शव कब्जे में लेकर Post Mortem कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, बांकी तलैया वार्ड नंबर एक निवासी 60 वर्षीय बुधिया देवी अपने छोटे बेटे करन (24) के साथ रहती थीं। बड़ी बहू चंदा के अनुसार, करन उन्हें एक दुकान मालिक के घर में चल रही शादी में शामिल होने के लिए ले गया था। कुछ ही देर बाद चंदा को नंद का फोन आया कि करन ने बताया है कि उसकी मां छत से गिरकर घायल हो गई हैं। बहू ने बताया कि उनका मकान कच्चा है, ऐसे में छत से गिरने की बात उन्हें संदिग्ध लगी। करीब 20 मिनट बाद करन घर लौटा और दरवाजे पर जोर-जोर से लात मारते हुए बोला कि मां का पढ़ोरी मार्ग पर एक्सीडेंट हो गया है। भयवश चंदा ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन बाहर लोगों की आवाज सुनकर बाद में बाहर निकलीं।

परिजन बुधिया देवी को सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर दुर्घटना का दावा किया गया है, वहां खून के निशान घसीटने जैसे लगे। मौके से मृतका की चप्पल, शॉल और करन की साफी भी बरामद हुई। इन परिस्थितियों के आधार पर बहू चंदा ने Murder की आशंका जताई है। सीओ राजकुमार पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत होता है। जांच में सामने आया कि करन नशे में था और बाइक से ले जाते समय महिला चलती बाइक से गिर पड़ी, जिससे उनकी मौत हुई। मामला जांच में है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next