
कानपुर, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में कानपुर जनपद के चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 22 सितंबर को सड़क किनारे बोरे में मिले अर्धजले शव खुलासा करते हुए मृतक की मां भाभी और भाई को Arrested कर लिया गया है। इंटरकास्ट मैरिज का विरोध करने पर युवक की गला दबाकर Murder और फिर उसके शव को आग के हवाले किया गया था। यह जानकारी बुधवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।
Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 22 सितंबर को चकेरी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में अज्ञात युवक का अर्धजला हुआ शव मिला था। युवक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया था। युवक की पहचान फतेहपुर जनपद के जलालपुर न्यूरी गांव निवासी मानस पाल के रूप में हुई। मृतक के पिता रामचंद्र पाल ने बताया कि वह मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनका एक मकान सनिगवां में भी है। जहां पर उनकी पत्नी मंजू, बड़ा बेटा प्रांजल और बहू किरण रहती है। जबकि मृतक मानस ऑटो चलाता था। उनके बड़े बेटे प्रांजल ने करीब चार महीने पहले किरण निषाद से प्रेम विवाह किया था।
मानस इस लव मैरिज के खिलाफ था इसलिए दोनों भाइयों में अक्सर विवाद भी होता था। इसके अलावा मानस शराब का भी लती था। इसी दौरान 22 सितंबर को उसकी मां मंजू देवी, भाई प्रांजल और भाभी किरण ने गला दबाकर उसकी निर्मम Murder कर दी और शव को चारपाई में बांधकर आग के हवाले कर दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से उसे बोरे में भरकर मथुरापुर गांव में जाकर फेंक दिया।
Police ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की सहायता से जब छानबीन शुरू करी तो उन्हें एक ऑटो में दो महिला और एक पुरुष संदिग्ध दिखाई दिए। जब इस पूरे मामले में गहनता से जांच की गई तो पूरा मामला साफ हो गया। मृतक की मां ने बताया कि मानस शराब का लती था और वह अपने बड़े भाई की शादी से काफी नाराज था। इसलिए दोनों में आए दिन झगड़ा भी होता था। इसी तरह के चलते तीनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। Police ने आरोपितों के खिलाफ Trial दर्ज करते हुए तीनों (मां मंजू, बेटा प्रांजल और बहू किरण) को जेल भेज दिया है।
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

