
उरई, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । जिले में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए 15 दिन के नवजात शिशु का शव बुधवार को गांव के तालाब से बरामद हुआ। वहीं मासूम के पिता ने अपनी पत्नी व ससुराल के लोगों पर मासूम की Murder का आरोप लगाते हुए Trial पंजीकृत कराया। इसके बाद Police ने मासूम की मां आरती देवी समेत उसके पिता भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। गुरुवार को Police ने मां को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।
बता दे कि, पूरा मामला गोहन थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव का है। यहां के निवासी दिनेश राठौर की पुत्री आरती देवी की शादी 2 वर्ष पूर्व रूपापुर गांव के कमल प्रताप राठौर पुत्र संतोष राठौर से हुई थी। शुरुआती दिनों में दाम्पत्य जीवन सामान्य रहा, लेकिन कुछ ही महीनों बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। बताया जा रहा है कि कमल अपनी मां की बात मानता था, जिस कारण आरती उससे विवाद करती थी, जिससे उनके बीच मारपीट होती रहती थी। इस बीच आरती को एक बेटा हुआ। जिससे उसकी खुशी में सभी लोग खुश रहने लगे। मगर चार माह पहले जब आरती एक बार फिर से गर्भवती हुई तो फिर से पति-पत्नी में विवाद हुआ, विवाद से परेशान आरती ससुराल छोड़कर अपने मायके कासिमपुर पिता के साथ आ गई।
आरती ने बीते 27 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया। नवजात की किलकारियों से घर में खुशियां लौट आई थीं, मगर यह खुशी ज्यादा दिन टिक नहीं रह सकी। मंगलवार दोपहर जब आरती खाना खा रही थी, उसका 15 दिन का मासूम पास ही चारपाई पर सो रहा था। कुछ देर बाद जब उसने बच्चे की ओर देखा तो चारपाई खाली थी। बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही घर में हड़कम्प मच गया। पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश में जुट गए।
बुधवार की दोपहर ग्रामीणों ने आरती के घर से 100 मीटर की दूरी पर गांव के तालाब में कीचड़ के बीच एक छोटे बच्चे का शव फंसा देखा। सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शिशु की पहचान उसी लापता नवजात के रूप में हुई। शव को Post Mortem के लिए भेजा गया।
वहीं, थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना पर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। आरोपित मां आरती देवी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उसने जुर्म कुबूल किया। गुरुवार को हिरासत में लेकर मां को जेल भेज दिया गया है।
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

