सिरसा के ऐलनाबाद में स्कूल वैन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत

हादसे में क्षतिग्रस्त हुआ Motorcycle ।

सिरसा, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे के गांव मौजूखेड़ा में शनिवार सुबह एक स्कूल वैन की टक्कर से Motorcycle सवार कुलदीप (पुत्र काला सिंह, निवासी मुसाहिबवाला) की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर Police मौके पर पहुंची और घायल को ऐलनाबाद के सरकारी Hospital ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया।Police के अनुसार, कुलदीप सुबह गांव से खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक निजी स्कूल वैन की चपेट में आ गया। यह वैन सुबह आसपास के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी और वैन में करीब 26 बच्चे सवार थे।हादसे के बाद बच्चों को दूसरी वैन से स्कूल में पहुंचाया गया। हादसे की सूचना मिलने पर गांव के सरपंच सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और हादसे की सूचना Police को दी। Police ने गंभीर रूप से घायल कुलदीप को ऐलनाबाद के सरकारी Hospital में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दो Motorcycle सामने से आ रहे थे और एक ने स्कूल वैन को ओवरटैक करने की कोशिश की और सड़क किनारे पेड़ थे जिस कारण वैन चालक ने ब्रेक लगा दिए क्योंकि आगे एक और बस खड़ी थी। बताया जा रहा है कि बस में सवार बच्चों को कोई चोट नहीं लगी। फिलहाल Police कार्रवाई कर रही है। वहीं शव को Post Mortem के लिए सिरसा के नागरिक Hospital में भिजवाया गया है।

—————

(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma

Related posts:

CRIMEsofindia.com/one-seriously-injured-in-balrampur-land-dispute-attack-with-sticks/"class="relpost-block-single" >

बलरामपुर : जमीन विवाद में लाठी-डंडे से हमला, एक गंभीर घायल

टिंबर व्यवसायी पिता- पुत्र को लकड़ी भेजने के नाम पर ऐंठे पांच लाख रूपये

obscene वीडियो बनाकर विवाहिता को ब्लैकमेल करने वाला युवक Arrested

Leave a Comment

Read Next