
फिरोजाबाद, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर Police टीम ने बुधवार देर रात मोटर साइकिल चोरी करने वाले अभियुक्त को मुठभेड में Arrested किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है।
अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार बुधवार देर रात Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि बरकतपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक संदिग्ध व्यक्ति है जिसके पास एक चोरी की मोटर साईकिल है। सूचना पर थाना रसूलपुर Police टीम ने बरकतपुर रोड रेलवे क्रासिंग पर दबिश दी। दबिश के दौरान संदिग्ध व्यक्ति ने Police टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने पर घायल हो गया।Arrested व्यक्ति की पहचान थाना रामगढ पर दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त राम कुमार उर्फ रामू पुत्र राजवीर सिंह निवासी माली की बगिया एलानी नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर के रुप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चोरी की Motorcycle यूपी 83 बीडी 1033 बरामद हुई।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Police अभिरक्षा में Hospital में भर्ती कराया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

