सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत

प्रयागराज के सोरांव थाने की फोटो

प्रयागराज, 06 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाना क्षेत्र के कमलानगर चौराहे के समीप बुधवार देर रात Motorcycle सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने गुरुवार काे बताया कि बहरिया थाना क्षेत्र के बनतरिया गांव निवासी सुशील कुमार यादव (39) पुत्र घनश्याम यादव बीती देर रात Motorcycle से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सोरांव थाना क्षेत्र में कमलानगर चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर परिवार को घटना की जानकरी दी और शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया। परिवार से तहरीर लेकर इस संबंध में Trial दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/20-people-pelted-stones-at-house-to-stop-terror-of-drunkards-in-surats-limbayat-video-goes-viral/"class="relpost-block-single" >

सूरत के लिंबायत में शराबियों का आतंक: रोकने पर 20 लोगों ने घर पर किया पथराव, वीडियो वायरल

छात्रा को आत्मMurder के लिए उकसाने का आरोपित शान Arrested

नाेएडा में नाली में मिली महिला की सिर कटी लाश

Leave a Comment

Read Next