सांसद राजकुमार रोत को मिली जान से मारने की धमकी

पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए सांसद राजकुमार रोत

डूंगरपुर, 8 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति ने सांसद को गोली मारने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। यह धमकी सांसद की उदयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लाइव कमेंट के रूप में दी गई, जिससे मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

मिली जानकारी के अनुसार, सांसद राजकुमार रोत उदयपुर में नाई थाना Police द्वारा कथित रूप से आदिवासियों की ज़मीन हड़पने के मामलों में लापरवाही और पक्षपात को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान फेसबुक लाइव पर उक्त व्यक्ति ने धमकी भरा कमेंट किया, जिसमें सांसद को गोली मारने और ऐसा करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात लिखी गई।

घटना सामने आते ही सांसद समर्थकों और आदिवासी संगठनों में रोष फैल गया। इस धमकी को लेकर अब सांसद रोत Police महानिदेशक (डीजीपी) और उदयपुर रेंज के Police महानिरीक्षक (आईजी) को औपचारिक शिकायत देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकी न केवल जनप्रतिनिधि के खिलाफ है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है।

सांसद रोत ने कहा कि वह आदिवासियों की आवाज उठाते रहेंगे और किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने Police प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

उधर, पूरे प्रकरण को लेकर आदिवासी समाज और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। समर्थकों का कहना है कि यदि मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। फिलहाल Police और साइबर टीम इस धमकी की जांच में जुटी है।

—————

(Crimes Of India) / संतोष

Leave a Comment

Read Next