
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुलमुला Police ने आज मंगलवार को ग्राम नरियरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे 10 आरोपितों को रंगे हाथों Arrested किया है। आरोपितों के पास से 13,720 रुपये नकद तथा 52 पत्ती ताश बरामद की गई। सभी के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
यह कार्रवाई Police अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन और अतिरिक्त Police अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप तथा एसडीओपी अकलतरा प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक पारस पटेल और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Arrested आरोपी
– विष्णुकांत टंडन, 33 वर्ष
– जलेश्वर बरेठ, 43 वर्ष
– भीम राठौर, 40 वर्ष
– शशिकांत राठौर, 45 वर्ष
– आकाश टंडन, 25 वर्ष
– अजीत उर्फ भुरू, 20 वर्ष
– अमित बंजारे, 30 वर्ष
– नवीन टंडन, 23 वर्ष
– गुलशन टंडन, 24 वर्ष
– जयंती महिलागे, 27 वर्ष
सभी आरोपित थाना मुलमुला क्षेत्र के निवासी हैं। Police ने मौके से नकदी और ताश जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

