दरोगा की पिस्तौल छीनकर भाग रहा हत्यारोपित मुठभेड़ में घायल

दरोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा Murder रोपी मुठभेड़ में घायल, दीपावली की रात को गोली मारकर की थी दोस्त की Murder

गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम नगला नैनसुख में रहने वाले एक व्यक्ति की दीपावली की रात को शराब पीते समय हुए विवाद में उसके दोस्त ने गोली मारकर Murder कर दी। Police ने मंगलवार की सुबह उसे Arrested किया। Police उसके पास से Murder में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद करने जा रही थी, तभी वह दरोगा की पिस्तौल छीन कर, Police पर गोली चलाते हुए भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।

अपर Police उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के ग्राम नगला नैनसुख में रहने वाले सचिन पुत्र कर्मवीर तथा उसका दोस्त राजेश एक साथ बैठकर दीपावली की रात को शराब पी रहे थे। रात 8 बजे के करीब दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सचिन ने आक्रोश में आकर राजेश को गोली मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची Police ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police मामले की जांच कर रही थी। आज तड़के Police ने आरोपित सचिन को Arrested कर लिया। Police ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह Murder में प्रयुक्त हथियार को छुपा कर रखा है। उन्होंने बताया कि Police Murder में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने जा रही थी तभी आरोपित एक उपनिरीक्षक की पिस्तौल छीन कर भागने लगा। Police ने पीछा किया तो उसने Police पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में Police ने गोली चलाई। Police द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि घायल को उपचार के लिए Hospital में भर्ती करवाया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इसके पास से दरोगा की लूटी हुई पिस्तौल बरामद हुई है। पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि इसके खिलाफ पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next