
फिरोजाबाद, 03 दिसम्बर (Crimes Of India) । थाना नारखी Police टीम ने बुधवार को अपनी माँ की Murder करने वाले आरोपित पुत्र को Arrested किया है। जिसके कब्जे से आलाकत्ल फावड़ा बरामद किया है।
थाना नारखी क्षेत्र अन्तर्गत गांव बोहरनपुर निवासिनी मिथलेश का मंगलवार को पुत्र हर्ष से विवाद हो गया। आरोप है कि पुत्र हर्ष ने मां मिथलेश पर फावड़े से प्रहार कर दिया था। मिथलेश के सिर में फावड़ा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और इसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से आरोपित पुत्र फरार था। Police ने परिजनों की तहरीर पर पुत्र हर्ष के विरुद्ध Trial दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी Police टीम के साथ बुधवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अभियुक्त हर्षवर्धन पुत्र स्व. ललित कुमार निवासी ग्राम बहोरनपुर थाना नारखी को गाँव नगला गडरिया से Arrested किया है। Police टीम ने इसके कब्जे से आलाकत्ल 01 फावड़ा बरामद किया है। Police ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

