
सुलतानपुर, 20 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द बाजार में एक व्यापारी की बुधवार रात हत्त्या कर दी गयी। सूचना पर पहुँची Police ने शव को कब्जे मे लेकर Post Mortem के लिए भेज दिए हैं। Murder रों की Arrested ी के लिए Police ने चार टीमें गठित कर दी है।
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द बाजार में जलालपुर के पाण्डेय का पूरा निवासी रामकेवल गुप्ता की कादीपुर खुर्द बाजार में किराना की दुकान है। इस दुकान को रामकेवल और उनके पुत्र राकेश कुमार ( 46)मिलकर चलाते थे। राकेश कुमार बुधवार रात को अपनी दुकान के सामने बरामदे में सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब आसपास के लोग उठे और दुकान के सामने पहुंचे तो उन्होंने राकेश कुमार को चारपाई पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया। उनके सिर पर लाठी-डंडों से हमले के निशान थे। अज्ञात हमलावरों ने रात के समय उन पर वार किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही Police और परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक की बेटी अपने पिता का शव देखकर भावुक हो गईं। कादीपुर सीओ विनय गौतम और प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर Police टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के पिता ने Police को लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ Trial दर्ज कर लिया गया है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
आमतौर पर रामकेवल गुप्ता रात में दुकान पर रुकते थे, लेकिन घटना वाली रात राकेश कुमार वहां रुके थे। मृतक राकेश कुमार के दो पुत्र अंगद और अनुराग हैं, जिनमें अंगद विवाहित हैं। उनकी एक बेटी सपना भी है। इस मामले में अपर Police अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह, फॉरेंसिक टीम और क्राइम ब्रांच ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। बताया जा रहा है कि मृतक की दुकान से 4 बोरी गेहूं चोरी किया गया। जो नाले में छुपा कर रखा गया था। पिता का कहना है कि बेटे ने चोरों को पहचान लिया था जिसके कारण Murder की गई।
—————
(Crimes Of India) / दयाशंकर गुप्त

