
कोटा, 8 नवंबर (Crimes Of India) । शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के न्यू मोटर मार्केट में कुछ बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले युवक की कार पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और फिर Firing करते हुए कुल्हाड़ी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को Hospital में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में मारा गया युवक आसिफ कालिया (34) निवासी किशोरपुरा था, जो सब्जी मंडी में फल का ठेला लगाता था। Police के अनुसार, मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है। मंगलवार को आसिफ अपनी कार सर्विस के लिए न्यू मोटर मार्केट में छोड़कर गया था। रात में वह अपनी कार लेने पहुंचा, तभी करीब आठ-दस बदमाशों ने उसकी गाड़ी पर कार चढ़ा दी। विरोध करने पर आरोपितों ने Firing कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। दो गोलियां लगने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर उद्योग नगर थाना Police मौके पर पहुंची और घायल आसिफ को 108 एंबुलेंस की मदद से निजी Hospital पहुंचाया गया, जहां से उसे एमबीएस Hospital रेफर किया गया। चार दिन बाद शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
मृतक के भाई आरिफ ने बताया कि आसिफ का सब्जी मंडी में कुछ लोगों से पहले झगड़ा हो चुका था। दो बार राजीनामा भी हुआ, लेकिन इसके बावजूद आरोपित इंसाफ, रेहान और उनके साथियों ने फिर हमला कर दिया। आरिफ ने बताया कि Hospital में भर्ती आसिफ से शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने भी मुलाकात की थी, तब आसिफ ने उन्हें सभी आरोपियों के नाम बताए थे।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। Police ने Murder का Trial दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश में विशेष टीमें गठित की गई हैं। शव का Post Mortem करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित

