अवैध संबंध के चलते हुई थी व्यापारी की हत्या, 36 घंटे में खुलासा

पकड़े गए आरोपितों को ले जाती Police

औरैया, 14 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी की Murder के मामले में Police ने 36 घंटे के भीतर Murder का खुलासा कर दिया है। Police ने Murder में शामिल एक महिला समेत तीन आरोपितों को Arrested किया। अवैध संबंधाें के चलते व्यापारी की Murder हुई थी।

Police अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि मोहारी निवासी इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारी सुरेंद्र शर्मा (70) का शव उनकी दुकान पर 13 नवंबर की रात काे मिला था। उनके पुत्र हरिओम की तहरीर पर Police Murder रों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार दोपहर को Police ने जैनपुर नहर के पास से आरोपित आगरा निवासी सदाराम, मैनपुरी निवासी सुखवीर और मनोज की पत्नी निर्मला को Arrested किया है। Murder रों ने अपना जूर्म स्वीकारा।

एसपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र का आरोपित महिला निर्मला से अवैध संबंध था। पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ा और निर्मला ने सुखवीर व सदाराम के साथ मिलकर उसकी Murder कर दी। निर्मला सुरेंद्र का मोबाइल लेकर फरार हो गई थी। Police ने आरोपितों की निशानदेही पर कार और Murder में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया। Police ने अभियुक्तों के खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।————–

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next