
बागपत, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में बागपत जिले के गांगनोली गांव में शनिवार को मौलाना इब्राहिम की पत्नी और दाे बेटियाें की Murder की खबर पाकर Police उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी देरशाम काे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हाेंने इस घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद Police अधीक्षक (एसपी) सूरज कुमार राय के नेतृत्व में पांच टीमें गठित कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है।
गांगनोली गांव में मस्जिद के ऊपर कमरा बनाकर रहने वाले मौलाना इब्राहिम की बेगम इसराना, दाे बेटियां सोफिया और सौम्या की Murder कर दी गई थी। इस घटना से लोग आक्रोशित है। मुस्लिम समुदाय के लाेग Murder रों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। लाेगाें की नोकझोंक और धक्कामुक्की के बीच Police ने किसी तरह शवाें काे बाहर निकालकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा है। भीड़ माैजूद लाेगाें ने Police की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी है। घटना स्थल पर Police अधिकारी लोगों को शांत करने में लगे हुए है। भारी Police बल गांव में लगाया गया है।
घटना की जानकारी पर कलानिधि नैथानी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। उन्हाेंने परिवार और लाेगाें काे आश्वस्त किया है कि एसपी के नेतृत्व में पांच टीमों को काम पर लगाया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा है।
एसपीने बताया कि फोरेन्सिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया गया है। हमारी टीम ने घटना के बाद से ही सभी बिंदुओं पर काम करना शुुरु कर दिया है। शीघ्र ही घटना का अनावरण किया जाएगा। जांच के दायरे में मस्जिद में रहने वाले और आने जाने वालाें से पूछताछ चल रही है।
——————-
(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

