
हरिद्वार, 06 नवंबर (Crimes Of India) । रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में रघुनाथ प्लांट के पास स्थित श्मशान घाट पर देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक शख्स को उसके ही भांजे के अंतिम संस्कार में बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। आरोप मृतक कुणाल के चाचा पर लगा है, जिससे मृतक के मामा की कहासुनी हो गई थी। Police आरोपित की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी अंबर तालाब रुड़की के रहने वाले रजनीश पुंडीर के गोदाम में आग लग गई थी। इसमें उनके बेटे कुणाल पुंडीर की मौत हो गई थी। गुरुवार को कुणाल का अंतिम संस्कार था और अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए कुणाल के मामा सुरेश उर्फ सोनू सहारनपुर से आए थे। बताया जा रहा है कि सुरेश की नमन उर्फ विक्की से कहासुनी हो गई और नमन ने सुरेश पर चाकुओं से वार कर दिया। सुरेश को Hospital ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि घटना के बाद से नमन मौके से फरार है। Police आरोपित नमन की तलाश कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

