रहस्यमयी ढंग से गायब 8 वर्षीय बालक का शव भूसे के कमरे में मिला, एक हिरासत में

जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण
मृतक मासूम का फाइल फोटो

झांसी, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जनपद में लहचूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार देर रात 8 साल के मासूम का शव भूसे के कमरे से बरामद हुआ है। बच्चा घर पर अकेला था। आखिर मुकेश की मौत कैसे हुई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। फिलहाल मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए Police ने हिरासत में भी लिया है।

Police अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि शनिवार को शाम करीब 6 बजे लहचूरा थाना काे सूचना मिली की चकारा ग्राम में रहने वाले 8 वर्षीय बालक मुकेश के घर से दोपहर करीब 12 बजे से गायब है। इस सूचना पर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा Police की टीम के साथ माैके पर पहुंची। उन्हाेंने ग्रामीणों संग बालक की तलाश Police टीम के साथ शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद घर के ही भूसे वाले कमरे से मासूम का शव बरामद हाे गया। इस जानकारी पर वह भी घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह और कोतवाल विद्यासागर सिंह भी पहुंच गए और फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलित किये गए।

एसपी ग्रामीण ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि मृतक बालक तीसरी कक्षा में पढ़ता था और वह शनिवार काे स्कूल नहीं गया था। जबकि माता-पिता राेज की तरह खेतों में मूंगफली उखाड़ने के लिए गए थे। वहीं दादा बकरियां चराने निकले थे और दादी मोहल्ले में किसी काम से गई थीं। घर पर बालक अकेला था और जब परिवार वाले लाैटे ताे उसे घर पर ना पाकर खाेजबीन शुरू की गई। बालक के ना मिलने पर Police काे सूचना दी गई और तलाशी के दौरान भूसे के कमरे में लापता बालक मुकेश का शव पड़ा मिला। मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है। वहीं शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है। —————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next