


इटावा,27 नवंबर(Crimes Of India) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में नौसेना अफसर की पत्नी की ट्रेन से कटकर संदिग्ध मौत के मामले में टीटीई के खिलाफ Trial दर्ज कर जीआरपी ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिजनों को मृतक का पर्स घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है।
मृतक महिला आरती यादव के नंदोई सत्यव्रत यादव ने बताया कि अहरौली शेख भोगनीपुर कानपुर देहात की 32 वर्षीय आरती यादव अपने पति अजय यादव जो कि नौसेना में मुंबई ने तैनात हैं, लेकिन फिलहाल विशेष ट्रेनिंग पर चेन्नई में है। उन्हीं के कहने पर ईलाज के सिलसिले में बुधवार को अकेले दिल्ली रवाना हुई थी। अक्सर इलाज के लिए दिल्ली जाने वाली आरती इस बार पटना-आनंद Bihar स्पेशल ट्रेन में चढ़ गई। जबकि उनका आरक्षण दूसरी ट्रेन में था। इसी बीच टिकट को लेकर कोच टीटीई संतोष से उनकी बहस हुई। इसकी जानकारी कॉलर ने रेलवे को दी थी, परिजनों ने आरोप लगाया है कि टिकट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने गुस्से में आरती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटनास्थल पर मिले सुरागों ने भी परिजनों के शक को और गहरा कर दिया है। गुरुवार सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि आरती का पर्स शव मिलने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला है। मोबाइल की लोकेशन तीसरी जगह दिख रही थी। यानी महिला कहीं और मिली पर्स कहीं और। परिजनों ने सवाल उठाया कि अगर यह सामान्य हादसा होता, तो सामान इस तरह तीन अलग-अलग जगहों पर कैसे मिलता। यह स्थिति साफ तौर पर किसी बाहरी हस्तक्षेप, संघर्ष या धक्का दिए जाने की तरफ इशारा करती है।
Police उपाधीक्षक जीआरपी उदयप्रताप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मेमो में इसे गिरकर मौत बताया गया था, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए टीटीई के खिलाफ Murder की धाराओं में Trial दर्ज किया जा रहा है, मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित सिंह

