कूड़ा फेंकने के विवाद में गाेली चली, पड़ाेसी घायल

बरेली के ख्वाजा कुतुब सौदागरन इलाके में कूड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद मौके पर जांच करती Police  टीम।

बरेली, 6 नवंबर (Crimes Of India) । कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजा कुतुब सौदागरन इलाके में गुरुवार को कूड़ा फेंकने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ाेसी युवक ने देसी पिस्तौल से Firing कर दी। गोली बीच-बचाव करने आए राजीव रस्तोगी के हाथ में लगी और वे घायल हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार संजीव और रजत रस्तोगी के बीच लंबे समय से घर के सामने कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को हुई बहस के दौरान एक पड़ाेसी युवक ने अपने घर से हथियार लाकर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। अचानक गोली चलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने शटर गिरा लिए और लोग घरों में दुबक गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी आशुतोष शिवम, कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडे और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची। Police ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए, जिनमें आरोपित को हथियार के साथ देखा जा सकता है। सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपित संजीव रस्तोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर Arrested ी के प्रयास जारी हैं। घायल युवक को जिला Hospital में भर्ती कराया गया है ।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-absconding-for-12-years-in-case-of-molesting-a-woman-arrested/"class="relpost-block-single" >

महिला से छेड़खानी के मामले में बारह वर्षों से फरार आरोपित Arrested

कृषि उपज मंडी का सहायक सचिव आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

ब्राउन शुगर के साथ युवक Arrested

Leave a Comment

Read Next