शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में पड़ोसी की पत्थर मारकर हत्या

रयपुरिया गांव में Murder  के बाद मौके वारदात पर सीओ मंजरी राव, कोतवाल विजय शंकर सिंह ।

मीरजापुर, 2 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जिला मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात शराब के नशे में धुत दो पड़ोसियों के बीच हुई कहासुनी खून-खराबे में बदल गई।पड़ोसी ने पत्थर से युवक की Murder कर दी। Police मामले की जांच में जुट गई।

Police के मुताबिक, रैपुरिया गांव का रहने वाला 45 वर्षीय बुल्लू साहनी व पड़ोसी गोपी साहनी बुधवार रात साथ बैठकर मछली और शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी गोपी ने पत्थर से बुल्लू के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से बुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर Police मौके पर पहुंची और आरोपी को तत्काल Arrested कर लिया। मृतक के परिजनों की तहरीर पर Police ने Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

अपर Police अधीक्षक (ऑपरेशन) ने बताया कि घटना अचानक हुई कहासुनी के चलते हुई है, इसमें किसी प्रकार की पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है। फिलहाल आरोपी गोपी साहनी को पकड़ लिया गया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए Police बल तैनात है। शांति व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है।

———–

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next