कुल्लू, 03 दिसंबर (Crimes Of India) । जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में Police ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद की गई खेप इस साल की प्रदेश में पकड़ी गई सबसे बड़ी चरस की खेप है।
चरस तस्करी का मामला बुधवार सुबह उस दौरान सामने आया जब थाना प्रभारी मणिकर्ण संजीव वालिया की विशेष देखरेख में छलाल गांव में टीन शेड में रहने वाले नेपाली के वहां दबिश दी गई। दबिश के दौरान Police ने 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की। Police ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को Arrested कर लिया।
Police अधीक्षक मदन लाल कश्यप ने बताया कि Police ने चरस के साथ Arrested आरोपी हिमाली मगर (23) निवासी नेपाल के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर Police अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी। उन्होंने ने स्पष्ट किया कि चरस और हेरोइन तस्करों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

