रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर से नेपाली नौकर ने साथियों संग की लाखों की चोरी

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर से नेपाली नौकर ने की साथियों संग मिलकर लाखों की चोरी

गौतम बुद्ध नगर, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के गौतम बुद्ध नगर थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 39 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर से उनके घरेलू नौकर ने अपने साथियों संग मिलकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना के समय आईएएस अधिकारी अपनी पत्नी समेत लखनऊ गए हुए थे। उन्होंने नेपाली नौकर को दो महीने पूर्व ही नौकरी पर रखा था। मौके पर पहुंची Police मामले की जांच कर रही है।

Police आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के जी- 2 सेक्टर 39 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवदत्त शर्मा के घर पर प्रकाश बहादुर नामक नेपाली युवक दो महीने से काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड अधिकारी अपनी पत्नी संग घटना के समय लखनऊ गए थे। रविवार की रात एक बजे के करीब घरेलू नौकर प्रकाश ने अपने साथियों को घर पर बुलाया। वे एक मारुति कार में सवार होकर आए। चोरों ने घर के अंदर रखे हुए लाॅकर और अलमारी आदि तोड़ दी, तथा वहां रखे लाखों रुपए कीमत के जेवरात नगदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोर करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना आज सुबह को Police को मिली। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फाॅरेसिंक टीम और Police के अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस विधि के आधार पर नेपाली नौकर और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। Police ने रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट हर जगह पर एलर्ट जारी कर दिया है। Police को आशंका है कि यह एक संगठित गिरोह है जो लोगों को घरों में नौकर के रूप में प्रवेश करता है तथा अपने साथियों के संग चोरी करता है।

अति सुरक्षित सेक्टर 39 में हुई रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में चोरी की घटना ने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मन में भय पैदा कर दिया है। मालूम हो कि रिटायर्ड अधिकारी देवदत्त शर्मा मेरठ के कमिश्नर के अलावा नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और चेयरमैन भी रह चुके हैं। वह Uttar Pradesh एक लोकप्रिय आईएएस अधिकारी रहे हैं। मौजूदा समय में वह कई सामाजिक संस्थाएं चला रहे हैं।

इस घटना ने नेपाली नौकरों को एक बार फिर भी से कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई नेपाली नौकरों ने नोएडा में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को और उद्योगपतियों के घरों को अपना निशाना बनाया है। आरूषी Murder कांड के समय भी नेपाली नौकर चर्चाओं में आए थे। कई बार तो ऐसी घटनाएं हुई की नेपाली नौकरों ने गृह स्वामी को जहरीला पदार्थ खिलाकर उनकी Murder कर दी और सामान लूटकर भाग गए। इस घटना के बाद लोगों में नेपाली नौकरों के प्रति फिर से अविश्वास पैदा होने लगा है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Leave a Comment

Read Next