सुलभ शौचालय से नवजात बरामद, हालत नाजुक

नवाजत को बरामद कर ले जाती नर्स

सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर के सालुगारा बाजार में मौजूद एक सुलभ शौचालय से एक नवाजत को बरामद किया गया है। मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने नवजात शिशु को Hospital ले गई। घटना सामने आते ही इलाके में हलचल मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह शहर के सालुगारा बाजार इलाके में मौजूद एक सुलभ शौचालय को साफ़ करने के लिए सफाईकर्मी पहुंचे थे। जैसे वे शौचालय में प्रवेश किया तो अंदर एक नवजात शिशु को पड़ा देखा। उसके हाथ पर Hospital का टैग लगा था। नवजात को देखते ही सफाईकर्मी ने तुरंत भक्तिनगर थाने को सूचना दी। Police नवजात शिशु को बरामद कर Hospital ले गई। Hospital सूत्रों के अनुसार, शिशु शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है। Police ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dead-body-of-youth-from-bihar-found-in-noida-hotel-room/"class="relpost-block-single" >

नाेएडा : हाेटल के कमरे में मिला Bihar के युवक का शव

वॉट्सएप स्टेटस पर हथियार के साथ फोटो डालनेवाला युवक Arrested

बलरामपुर : फर्जी डीएसपी बनकर 72 लाख की ठगी करने वाला आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next