फर्जी निकली सोशल मीडिया में वायरल हुई ड्रोन से संबंधित खबर

प्रयागराज के सहायक Police  आयुक्त करना की फोटो

प्रयागराज, o1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में इन दिनों ड्रोन को लेकर फर्जी खबर सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है। ऐसे ही एक खबर की जांच के बाद मामला फर्जी निकला। इस संबंध में औद्योगिक थाने की Police Trial दर्ज विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी बुधवार को सहायक Police आयुक्त करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने दी।

उन्होंने बताया कि गत दिवस सोशल मीडिया में एक खबर प्रसारित की गई कि ड्रोन के शक में इन्सानियत की मार , इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई तो मामला फर्जी निकला। जबकि प्रकरण में यह जानकारी आई कि एक मजदूर पर टेंट हाउस के जनरेटर के डायनमो चोरी का प्रकरण है। Police ने इस मामले में मजदूर से मारपीट करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर विधिक कार्रवाई की गई।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next