
धर्मशाला, 04 दिसंबर (Crimes Of India) । Police जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत वीरवार को नशा माफिया के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुये Police थाना इन्दौरा के तहत मिलवां में 10.38 ग्राम चिट्टे के साथ एक महिला तस्कर को Arrested किया है। आरोपी महिला की पहचान कमलेश पत्नी जम्मो निवासी गांव तमौता (मिलवां) डाकखाना लैहड़ियां तहसील इन्दौरा जिला कांगडा के रूप में हुई है।
एसपी नूरपुर ने बताया कि Police ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त महिला तस्कर के रिहाईशी मकान की तलाशी के दौरान 10.38 ग्राम हैरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपिता के खिलाफ Police थाना इन्दौरा में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में आरोपिया को नियमानुसार Arrested करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

