ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी अशोक साह झारखण्ड से गिरफ्तार

इनामी Criminal अशोक साह Arrested

डेहरी आन सोन, 6 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के करवंदिया थानाक्षेत्र के अमरा तालाब के निवासी एवं व्यवसायी सुरज प्रसाद के फिरौती के लिए अपहरण में शामिल पचास हजार का इनामी अशोक सह उर्फ़ अशोक मास्टर को रोहतास Police ने

झारखण्ड से Arrested किया हैl

एसपी रौशन कुमार के अनुसार सुराज प्रसाद अपहरणकर्ताओं के द्वारा एक उजले रंग के स्वीफ्ट डिजायर कार से अमरा तालाब में पुरानी जी०टी० रोड पर स्थित हरि ओम मेडिकल के सामने से अपहरण कर लिया गया थाl फिरौती के रूप में पचास लाख रूपये की मांग की गयी थीl उन्होने बताया कि इस घटना में अपहृत की सकुशल बरामदगी एवं संलिप्त अपहरणकर्ताओं की Arrested ी के लिए सासाराम के एसडीपीओ एक के नेतृत्व में एक विशेष Police टीम का गठन किया गया था, जिसमें थानाध्यक्ष करवंदिया एवं तकनिकी सहायता हेतु जिला आसूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया था।

गठित टीम के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन एवं घटनास्थल के तकनिकी विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ की इस घटना को अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है। इस घटना में इनके अलावा इनके गिरोह के सात लोग संलिप्त पाये गये थे।

उन्होंने बताया कि तकनिकी साक्ष्यों के विश्लेषण एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर इस काण्ड के अपहृत व्यवसायी सुरज प्रसाद को चार घण्टे के अंदर नासरीगंज थानाक्षेत्र के सोन नदी के किनारे स्थित पडुरी गॉव से सकुशल बरामद कर लिया गया थाlइस काण्ड में संलिप्त इनके गिरोह के सात अपराधकर्मियों को Arrested कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया थाl जबकि इस गिरोह के सरगना अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर घटना के बाद से फरार हो गया था ।

एसपी ने बताया कि आसूचना प्राप्त हुई कि इस गिरोह के फरार सरगना अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर झारखण्ड के पलामु जिला के हुसैनाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया गाँव में आया हुआ हैl इस सूचना पर गठित टीम के द्वारा तकनिकी विश्लेषण के आधार पर गम्हरिया गाँव में छापामारी की गई जहाँ एक घर से कुख्यात अपराधकर्मी अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर को Arrested किया गया। उन्होने बताया कि Arrested सरगना अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर ने गठित टीम के समक्ष पूछताछ में इस घटना एवं इस घटना के अलावा कई फिरौती हेतू अपहरण की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है।

उन्होने बतया कि Arrested सरगना अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर पूर्व में कई Murder , फिरौती हेतु अपहरण एवं शस्त्र अधिनियम के काण्डों में आरोप पत्रित हैं।इसकी Arrested ी पर पचास हजार का ईनाम सरकार के द्वारा घोषित की गई थी।इनके गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य तथा इनका नेटवर्क के संबंध में जॉच की जा रही है, जॉचोपरांत इनके विरूद्ध सक्ष्यानुसार आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।इनके अन्य Criminalक इतिहास के संबंध में जाँच की जा रही है।एसपी ने बताया कि Police टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र मिश्रा

Leave a Comment

Read Next