पुलिस-अपराधी मुठभेड़ के बाद कुख्यात सिकंदर सहनी गिरफ्तार

Police  मुठभेड़ में घायल सिंकदर सहनी

-Police के जबाबी कारवाई में सिंकदर के पैर में लगी गोली

पूर्वी चंपारण,20 अक्टूबर(Crimes Of India News) ।जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में Police और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी वांछित Criminal सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी को Arrested किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद जब Police ने उक्त Criminal की घेराबंदी करने की कोशिश की तो अपराधियो ने Police पर गोली चला दी,जिसके बाद Police की जबाबी कारवाई में Criminal सिकंदर के पैर में गोली लगी है। उसे गंभीर हालत में मोतिहारी सदर Hospital लाया गया,जहां से उसे एसकेएमएच मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।

पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र बनरझूला भगवानपुर निवासी सिकंदर सहनी उर्फ सिकी सहनी, पिता राजेंद्र सहनी का लंबा अपराधिक इतिहास है।

इसके उपर पूर्वी चपारण जिले के साथ ही Bihar के कई जिलो में Murder , डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही इसके उपर देश के अन्य राज्यो में भी मामले दर्ज है।

मोतिहारी Police ने बीते जून माह में इसके उपर 25,000 का इनाम भी घोषित किया था।Police ने इसके पास से 01 देशी पिस्टल, 02 खोखा, 02 जिंदा कारतूस और 01 अपाची Motorcycle बरामद किया है।

मुठभेड़ के दौरान उसके एक अन्य साथी फरार हो गये,जिसकी Arrested ी के लिए Police ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।छापामारी दल में पकड़ीदयाल डीएसपी चंदन कुमार,राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ,एसआई अभिषेक कुमार उपाध्याय,एसआई चंदन कुमार, एसटीएफ टीम व सशस्त्र बल शामिल रहे।

—————

(Crimes Of India) / आनंद कुमार

Leave a Comment

Read Next