संभल में मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई

फोटो

संभल, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के संभल में हिंसा के आरोपी मुल्ला अफरोज पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। संभल की शाही जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हुईं Murder ओं में आरोपी दीपा सराय निवासी मुल्ला अफरोज पर एनएसए के तहत कार्रवाई Police द्वारा की गई है।

Police अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बवाल में Murder करने वाले आरोपियों में शामिल एक आरोपी के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। अन्य दो आरोपितों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के खिलाफ 23 अप्रैल को Police ने चार्जशीट दाखिल की थी। मुल्ला अफरोज को 20 जनवरी को Arrested किया गया था। उसके बाद से ही आरोपी जेल में बंद हैं।

24 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे चल रहा था। इसी दौरान मस्जिद के नजदीक से बवाल शुरू हो गया था। मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस पर आरोप है कि इन्होंने विदेशी हथियारों से गोली चलाई। इसमें कोटगर्बी निवासी अयान, नईम, तुर्तीपुर इल्हा निवासी कैफ, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी रोमान की मौत हो गई थी।

हालांकि रोमान के परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया था। चार Murder के मामले दर्ज किए गए थे। एसआईटी ने छानबीन की तो शारिक साटा गिरोह प्रकाश में आया और इसी क्रम में तीनों आरोपियों की Arrested ी की गई थी। आरोपियों के पास से पिस्टल व विदेशी कारतूस भी बरामद किए गए थे।

(Crimes Of India) / Nitin Sagar

Related posts:

CRIMEsofindia.com/gangster-carrying-bounty-of-rs-25000-arrested/"class="relpost-block-single" >

25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर Arrested , कई मामलों में था वांछित

नाहन में सरिया खरीदने के नाम पर ठगी की कोशिश

बुलंदशहर: Murder के प्रयास में वांछित तीन बदमाश मुठभेड़ में Arrested , दो घायल

Leave a Comment

Read Next