नूरपुर पुलिस का नशा माफिया के खिलाफ बड़ा शिकंजा, इस साल अभी तक डेढ़ किलो चिट्टा और 17 किलो से अधिक चरस बरामद

एसपी नूरपुर।

धर्मशाला, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया पर कड़ा शिकंजा कसा गया है। Police जिला नूरपुर के तहत आने वाले विभिन्न थानों में आये दिन नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। खासकर जबसे नूरपुर को अलग Police जिला बनाया गया है और इसकी कमान आईपीएस अशोक रत्न ने संभाली है नशे का काला कारोबार करने वालों की कमर तोड़ी जा रही है।

Police जिला नूरपुर की बात करें तो इस साल अभी तक NDPS ACT के अधीन 72 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। इस दौरान बड़ी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया गया है। Police ने विभिन्न मामलों में अभी तक कुल 1 किलो 524.28 ग्राम हिरोईन/चिट्टा, 17 किलो 110 ग्राम चरस, 23 किलो 570 ग्राम चुरा पोस्त (भुक्की), 344 अफीम के पौधे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा नशा तस्करों से 1 करोड़ 27 लाख, 31 हजार, 400 रुपये की बड़ी नकद राशि भी बरामद की गई है। इसके साथ ही अब तक वित्तीय जांच के दौरान आरोपियों की कुल 24 करोड़, 68 लाख, 94 लाख, 841 रुपये की चल व अचल सम्पति को भी जब्त किया जा चुका है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि इसके अलावा अन्य दर्ज कई मामलों में भी आरोपियों की चल व अचल सम्पति की जांच अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान अभी तक अवैध नशे के कारोबार में शामिल 127 लोगों को जिनमें 107 पुरुष व 20 महिलाएं शामिल हैं, को गिरफतार किया गया है।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Leave a Comment

Read Next