
बलिया, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने नाबालिग किशोरी का पहले आपत्तिजनक वीडियो बनाया। फिर ब्लैकमेल कर Rape किया। पीड़िता की मां ने Police को सूचित किया तो आरोपित सोमवार को Arrested कर लिया गया।
क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी के अनुसार रविवार को एक महिला ने बैरिया थाने को शिकायती पत्र दिया कि रोहित कुमार साह नाम के युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को डरा-धमका कर आपत्तिजनक विडियो बना लिया। वीडियो के जरिए युवक ने उसकी पुत्री को ब्लैकमेल कर Rape किया। पीड़िता के बताने पर यह जानकारी हुई। सीओ के अनुसार पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 65 (1), 351 (2) व पांच एल 6 पाक्सो एक्ट के तहत Trial दर्ज कर आरोपित की तलाश में Police जुट गई। मिशन शक्ति टीम एवं Police टीम मंगलवार सुबह आरोपित युवक को दयाछपरा चट्टी के पास से हिरासत में लिया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
—————
(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

