ऑन लाइन गेमिंग का भड़ाफोड़ : किराए के मकान में चल रहा था अड्डा, दस करोड़ का घोटाला आया सामने

jodhpur

आठ महाराष्ट्र और एक Bihar निवासी Arrested , अगले महिने ऑन लाइन गेमिंग पर चलेगा अभियान

जोधपुर, 30 सितम्बर (Crimes Of India News) । जोधपुर कमिश्‍नरेट Police ने अवैध ऑन लाइन गेमिंग का बड़े स्तर पर भड़ाफोड़ करते हुए महाराष्ट्र के आठ और एक Bihar के व्यक्ति को पकड़ा है। यह लोग आशापूर्णा सिटी क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर ऑन लाइन गेमिंग का काम कर रहे थे। दोपहर तक समाचार लिखे जाने तक Police की कार्रवाई जारी थी।

Police आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि आशापूर्णा सिटी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में ऑन लाइन गेमिंग का बड़े स्तर पर खेल चल रहा है। सूचना पुख्ता होने पर Police अधिकारियों ने लवाजमें के साथ वहां पर रेड दी। तब आठ लोग वहां महाराष्ट्रीयन और एक Bihar ी मिला। Police आयुक्त के अनुसार अब तक दस करोड़ का फ्राड सामने आया है। यह लोग पहले लोगों को ऑन लाइन गेम में मुनाफा देते फिर फ्रॉड कर देते थे। लोगों को 20-25 हजार का गेम खिलाते और धोखाधड़ी करते थे।

Police आयुक्त ओमप्रकाश के अनुसार अब तक जांच में पता लगा कि यह लोग पिछले दो महिनों से यहां पर काम कर रहे थे। कई लोगों को ठगी और जुएं का शिकार बना दिया था।

Police आयुक्त के अनुसार अगले महिने से कमिश्‍नरेट में ऑन गेमिंग को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और इस तरह के लोगों की धरपकड़ की जाएगी। केंद्र सरकार भी आज से ऑन लाइन गेमिंग को प्रतिबंधित कर रही है। मगर उससे एक दिन पहले Police ने यह कार्रवाई कर डाली है।

(Crimes Of India) / सतीश

Leave a Comment

Read Next