चाेरी की नकदी व दस्तावेज समेत एक आराेपित गिरफ्तार

चोर

उरई, 09 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जालाैन जनपद में नदीगांव थाना Police ने एक दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोर को Arrested किया है। Police ने Arrested आराेपित के कब्जे से चोरी के 9860 रुपये और कागजात बरामद किए हैं।

Police अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार बताया कि बीती 28 अक्टूबर की रात नदीगांव थाना अंतर्गत बल्ली-सरिया की दुकान में नकाबपोश चोर ने घुसकर चोरी की वारदात की थी। जांच में दुकान के शटर का ताला तोड़कर चाेर के अंदर घुसने की बात सामने आई थी। इस दाैरान चाेर गुल्लक में रखे 9860 रुपये और कुछ कागजात चोरी कर ले गया था।

एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करते हुए शातिर चोर नवाजिश कुरैशी को Arrested किया। Police ने सदुपुरा गांव के पास से चोरी के आराेपित काे पकड़ा है। उसके कब्जे से चोरी के रुपये और कागजात बरामद कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। आराेपित Arrested चोर के अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश Police टीम कर रही हैं।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-people-living-in-various-places-were-victims-of-cyber-fraud/"class="relpost-block-single" >

विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए Cyber Fraud के शिकार

चोरी के आरोप में तीन नाबालिग Arrested , भेजे गये बाल सुधार गृह

साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर का मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 8.50 लाख, रिपोर्ट दर्ज

Leave a Comment

Read Next