40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपि‍त गिरफ्तार

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 29 सितंबर (Crimes Of India News) । Police अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज सोमवार को जूटमिल Police ने ग्राम नेतनागर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने के मामले में एक आरोपि‍त को दबोचकर रिमांड पर भेजा है।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम नेतनागर छोटे तालाब मेडपार में अंकित कुमार सेठ हाथ भट्टी से महुआ शराब बनाकर अवैध बिक्री की तैयारी कर रहा है। सूचना पर Police टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां आरोपि‍त शराब बनाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अंकित कुमार सेठ (उम्र 29 वर्ष) निवासी नेतनागर मिरधा पारा थाना जूटमिल बताया। आरोपि‍त के पास से 15 लीटर और 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक डिब्बों में करीब 40 लीटर महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग आठ हजार रुपये है ।

आरोपि‍त शराब बनाने का कोई वैध लाइसेंस अथवा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद Police ने शराब को सीलबंद कर कब्जे में लिया। वहीं शराब बनाने में प्रयुक्त मिट्टी का चूल्हा, दो सिल्वर बर्तन और प्लास्टिक पन्नी को मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में नष्ट कर पंचनामा तैयार किया गया। आरोपि‍त का कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत अपराध पाये जाने पर उसे Arrested कर रिमांड पर भेजा गया है।

—————

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Related posts:

CRIMEsofindia.com/himachal-police-cracks-down-on-drug-smugglers-33-arrested-in-36-hours/"class="relpost-block-single" >

हिमाचल Police का ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा, 36 घंटे में 33 Arrested

मासूम बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली लाश, Murder की आशंका

Motorcycle सवार युवक से लूटपाट करने में तीन लुटेरे Arrested

Leave a Comment

Read Next