नाजायज गांजा के साथ एक आराेपित गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में गांजा तस्कर

फतेहपुर, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में Police अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को Police ने पांच किग्रा नाजायज गांजा के साथ एक आराेपित को Arrested को किया गया है।

किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि यूपी मार्का ईंट भट्टा के पास रितिक सैनी पुत्र नरैश सैनी निवासी ग्राम झाल थाना असोथर को किया गया Arrested कर उसके कब्जे से 5 किलो 104 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया है। आराेपित के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। बरामदगी व Arrested ी के आधार पर थाना एनडीपीएस अधिनियम के तहत Trial दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में भेजा गया है।

Arrested करने वाली Police टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र दुबे, कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल राजेश तिवारी, कांस्टेबल निर्भय सिंह, कांस्टेबल बृजेश पाल शामिल रहे।———–

(Crimes Of India) / देवेन्द्र कुमार

Leave a Comment

Read Next