
मीरजापुर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसते हुए ड्रमण्डगंज थाना Police ने शनिवार को एक तस्कर काे अवैध सीरप के साथ एक आराेपित काे Arrested किया है।
अपर Police अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के निर्देशन में उपनिरीक्षक मनसुख यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सेवटी नदी पुल के पास से अंकित पटेल पुत्र वंश गोपाल निवासी देव हिरन, थाना नईगढ़ी, जनपद मऊगंज (मध्य प्रदेश) काे पकड़ा है। Police ने उसके कब्जे से फोर्ड चारपहिया वाहन (नंबर एचआर 19 एफ 8338) में छिपाकर ले जाई जा रही अवैध विंकरेक्स सीरप की 84 शीशियां बरामद की हैं ।
उपनिरीक्षक मनसुख यादव के अनुसार बरामद सीरप प्रतिबंधित श्रेणी में आता है, जिसका अवैध परिवहन और बिक्री नशे की लत को बढ़ावा देता है। Police टीम द्वारा मौके पर ही वाहन को कब्जे में लेकर आरोपित को Arrested करते हुए थाना ड्रमण्डगंज पर Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। Police ने बताया कि Arrested आराेपित को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय/जेल भेज दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

