
हरदाेई, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हरदोई जनपद में पिहानी थाना Police की सोमवार देर रात बदमाशों के बीच गोमती नदी पुल के पास मुठभेड़ हो गई। Police ने दो बदमाशों को Arrested किया, इनमें से एक पैर में गोली लगने से घायल हाे गया है। Police ने मौके से अवैध असलहा और एक Motorcycle बरामद की है।
पिहानी प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल ने मंगलवार काे बताया कि क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना Police क्षेत्र में बीती रात वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान Motorcycle से जा रहे दो संदिग्ध युवक Police को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने Police टीम पर Firing कर दी। Police ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सीतापुर निवासी अलाउद्दीन पुत्र जलालुद्दीन के पैर में गोली लगने से घायल हाेकर गिर पड़ा। वहीं उसका साथी सद्दाम पुत्र सैफुल्ला निवासी पिसावां जनपद सीतापुर को भी Arrested कर लिया गया। घायल अलाउद्दीन को सीएचसी पिहानी से जिला Hospital हरदोई रेफर किया गया है। मौके से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक Motorcycle बरामद की गई हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested दोनों आरोपित एक गंभीर मारपीट और Murder के प्रयास मामले में नामजद थे। उस केस में पहले ही दो आराेपित साहिल और विशाल जेल भेजे जा चुके हैं। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मुकुट सिंह यादव, सूर्यमणि यादव, शुभम सिंह, राजेश कुमार सहित थाना Police टीम साथ रहीं।
—————
(Crimes Of India) / Harsh Gautam

