सोनभद्र: बीटेक प्रवेश के नाम पर 10 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

Arrested  आरोपी के बारे में जानकारी देते Police  अधीक्षक अभिषेक वर्मा

सोनभद्र, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जिला सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट मुम्बई, महाराष्ट्र में महाविद्यालय (वीजेटीआई) में प्रवेश दिलाने के मामले में सोशल मीडिया के माध्यम से 10 लाख रुपये की ठगी करने में Police ने राजस्थान के कोटा से एक युवक को Arrested किया है।

Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को बताया की म्योरपुर थाना क्षेत्र के किरबील निवासी ज्ञान प्रकाश ने सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क कर वीजेटीआई इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर दो बार में 10 लाख रुपये की ठगी कर ली।

सूचना के आधार पर थाना Cyber Crime टीम ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Cyber Crime टीम ने राजस्थान के कोटा निवासी विज्ञान नगर से आराेपित रवि मोहन सिंह को Arrested किया है। आराेपित के कब्जे से एडमिशन से संबंधित विभिन्न दस्तावेज, बैंक पासबुक, चेकबुक तथा फर्जी एडमिशन फार्म आदि बरामद किए हैं। टीम ने ठगे गये 10 लाख रुपये की रकम पीड़ित के खाते में आज वापस करायी है।

——————-

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/3-25-lakh-cash-stolen-from-sirsa-banana-warehouse/"class="relpost-block-single" >

सिरसा: केला गोदामा से सवा तीन लाख नकदी चाेरी

प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन, आरोपित पहुंचा जेल

मुठभेड़ में हाथरस के तीन Historysheeter Arrested , दो को गोली लगी

Leave a Comment

Read Next