छेड़खानी व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने में एक गिरफ्तार

इमेज

सोनभद्र, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । दुद्धी थाना के एक गांव निवासी युवती द्वारा छेड़खानी और धर्म परिवर्तन के प्रलोभन की शिकायत पर बृहस्पतिवार को दुद्धी थाना Police ने Trial दर्ज कर आरोपित व्यक्ति को Arrested कर लिया है।

अपर Police अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने दुद्धी कोतवाली में 08 नवम्बर को सूचना दी कि ग्राम बघाड़ू निवासी बहादुर अली ने अपनी पत्नी रजिया एवं चार अन्य लोगों के साथ उसके घर आकर उसे मुस्लिम धर्म अपनाने का प्रलोभन दिया l वादिनी ने Police को बताया कि कालेज जाते समय आरोपित उसका पीछा करते हैं और छेड़खानी करते हैं l उसने प्रार्थना पत्र में Police को बताया कि आरोपित गांव के आदिवासियों की जमीन अपनी पत्नी के नाम खरीद कर बाहर के लोगों को बुलाकर बेचता है और बसाता है l

एएसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित बहादुर अली को Police ने Arrested कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच में बहादुर अली द्वारा कुछ ज़मीनें ख़रीदे जाने तथा बाहर से लोगों को बुलाकर बसाने एवं जमीन बेचने की जानकारी हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का न्यायालय में बयान कराया गया तथा आगे की जांच जारी है। विवेचना में प्राप्त तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/spa-operator-who-accommodated-foreign-women-without-c-form-arrested/"class="relpost-block-single" >

बिना सी फॉर्म विदेशी महिलाओं को ठहराने वाला स्पा संचालक Arrested

शराब पीने से मना करने पर बचपन के दोस्त की ईंट से वार कर Murder करने वाला Arrested

अवैध पटाखा भण्डारण मामले में एक Arrested , 29 बोरी पटाखा, शोरा व बारूद बरामद

Leave a Comment

Read Next